राम चरण की 'गेम चेंजर' से सोनू सूद की 'फतेह' तक, इस हफ्ते देखिए ये फिल्में
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म रिलीज होती है।
जनवरी का दूसरा हफ्ता भी इस मायने में खास होने वाला है, क्योंकि एक ओर जहां सिनेमाघरों में राम चरण फिल्म 'गेम चेंजर' लेकर पहुंच रहे हैं, वहीं अभिनेता सोनू सूद फिल्म 'फतेह' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं।
आइए जानते हैं सिनेमाघरों के अलावा आप इस हफ्ते OTT पर किन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
#1
'गेम चेंजर'
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के बाद से ही फैंस राम चरण को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे। अब अlखिरकार उनका यह इंतजार खत्म हो गया है।
राम चरण ने 'गेम चेंजर' के साथ पर्दे पर वापसी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आई है।
फिल्म में राम ने डबल रोल किया है। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
#2
'फतेह'
अभिनेता सोनू सूद साइबर क्राइम पर आधारित फिल्म 'फतेह' लेकर दर्शकों के बीच आ गए हैं। नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस और विजय राज भी इसका हिस्सा हैं। 10 जनवरी को यह फिल्म रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में सोनू के एक्शन सीक्वेंस की खूब तारीफ हो रही है, वहीं उनका अभिनय भी दर्शकों को पसंद आ रहा है।
खास बात यह है कि सोनू ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
#3
'द साबरमती रिपोर्ट'
अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर पाई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने भी इसका समर्थन किया।
विक्रांत के अलावा रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' 10 जनवरी को ZEE5 पर आई है।
#4 और #5
'कहो ना प्यार है' और 'मैच फिक्सिंग'
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की 'कहो न प्यार है' को 10 जनवरी को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 जनवरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से न सिर्फ ऋतिक, बल्कि अमीषा भी रातों-रात स्टार बन गई थीं।
उधर विनीत कुमार और अनुजा साठे की फिल्म 'मैच फिक्सिंग' भी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आई है। इस राजनीतिक थ्रिलर फिल्म के निर्देशक केदार गायकवाड़ हैं।
जानकारी
'ब्लैक वारंट'
'सेक्रेड गेम्स' और 'जुबली' के बाद विक्रमादित्य मोटवाने अब 'ब्लैक वारंट' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इसमें दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'ब्लैक वारंट' 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।