बॉक्स ऑफिस: 'गेम चेंजर' की कमाई की रफ्तार धीमी, चौथे दिन का कारोबार रहा सबसे कम
क्या है खबर?
अभिनेता राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' पर निर्माताओं ने पानी की तरह पैसा बहाया। फिल्म के केवल 4 गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए। हालांकि, यह सब फिल्म को फायदा नहीं पहुंचा सका।
करीब 450 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म की पहले दिन की कमाई संतोषजनक नहीं रही। इसके बाद से ही फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा।
आइए बताते हैं 'गेम चेंजर' ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
'गेम चेंजर' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'गेम चेंजर' ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 97 करोड़ रुपये हो गया है।
'गेम चेंजर' ने 51 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर बेहतरीन शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 21.6 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 15.9 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
फिल्म की लागत निकलना भी मुश्किल लग रहा है।
गेम चेंजर
कियारा आडवाणी के साथ बनी है राम चरण की जोड़ी
'गेम चेंजर' में राम चरण की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। 'विनय विद्या राम' के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग है।
इस फिल्म में राम चरण पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे भी अहम भूमिका हैं।
एस शंकर के निर्देशन में बनी 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक ड्रामा है, जो 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है।