फिल्म 'गेम चेंजर' का नया गाना 'जाना हैरान सा' जारी, श्रेया घोषाल ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अभिनेता राम चरण पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा और राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।
अब निर्माताओं ने 'गेम चेंजर' का नया गाना 'जाना हैरान सा' जारी कर दिया है, जिसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल सरस्वतीपुत्र रामजोगय्या शास्त्री ने लिखे हैं।
गेम चेंजर
अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'जाना हैरान सा' गाने में कियारा एक अप्सरा के अवतार में नजर आ रही हैं।
'गेम चेंजर' के निर्देशन की कमान शंकर ने संभाली है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है।
'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Feel the magic of love and melody!!#NaanaaHyraanaa | #Lyraanaa | #JaanaHairaanSa 🥰 Lyrical releasing today @ 6:03PM!💜
— Saregama South (@saregamasouth) November 28, 2024
Get ready to be swept off your feet! 🎼✨
Stay Tuned
🔗 https://t.co/vREtGteZuT
🔗 https://t.co/jwf30eX0tZ
🔗 https://t.co/gNP8iuYKmh
A @MusicThaman… pic.twitter.com/GWPjFfDwgq