Page Loader
कमल हासन की 'इंडियन 2' में नजर आ सकते हैं राम चरण, निर्माताओं ने किया संपर्क
कमल हासन की 'इंडियन 2' में नजर आ सकते हैं राम चरण (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alwaysramcharan)

कमल हासन की 'इंडियन 2' में नजर आ सकते हैं राम चरण, निर्माताओं ने किया संपर्क

Oct 17, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

मशहूर अभिनेता कमल हासन की आगामी फिल्म 'इंडियन 2' की पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही है। यह फिल्म 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। अब 'इंडियन 2' से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। खबर है कि कमल की 'इंडियन 2' में दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण मेहमान की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है।

रिपोर्ट

निर्माताओं ने किया राम चरण से संपर्क

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडियन 2' के निर्माताओं ने राम चरण के साथ कैमियो के लिए संपर्क किया है, लेकिन अभिनेता ने अभी तक इस पर हामी नहीं भरी है। 'इंडियन 2' में रकुल प्रीत सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ, गुलशन ग्रोवर, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आने वाले हैं। 'इंडियन 2' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गेम चेंजर 

'गेम चेंजर' में नजर आएंगे राम चरण 

काम के मोर्चे पर बात करें तो राम चरण को पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। फिल्म में उनका कैमियो था। पिछले काफी वक्त से वह अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में है। इसमें राम चरण अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। 'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर शनमुघम द्वारा किया जा रहा है। इसमें अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और श्रीकांत जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।