
उपासना को मिली अस्पताल से छुट्टी, बेटी को गोद में लिए नजर आए राम चरण
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता राम चरण और उपासना ने शादी के 11 साल बाद 20 जून को एक बेटी का दुनिया में स्वागत किया था।
उपासना को 19 जून को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अब मां बनने के 4 दिन बाद उपासना और नन्ही परी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
राम की बेटी और उपासना के साथ पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।
राम चरण
नहीं दिखा राम चरण और उपासना की बेटी का चेहरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में राम और उपासना को अस्पताल से बाहर निकालने हुए देखा जा सकता है।
इस दौरान अभिनेता अपनी नन्ही सी परी को गोद में लिए हुए नजर आए। हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा छुपा रखा था।
गौरतलब है कि राम और उपासना ने साल 2012 में हैदराबाद में एक-दूसरे के साथ शादी रचाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात एक स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
A glimpse of the #MegaPrincess with parents @AlwaysRamCharan & @upasanakonidela as they leave Apollo Hospital 💕#RamCharan #Upasana #GlobalStarRamCharan #GameChanger@proyuvraaj pic.twitter.com/KMpPCLpsFV
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 23, 2023