'गेम चेंजर' से राम चरण की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है।
अब नए साल के पहले दिन निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 'गेम चेंजर' से राम चरण की नई सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
इसके साथ निर्माताओं ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
ट्रेलर
कल रिलीज होगा ट्रेलर
'गेम चेंजर' का ट्रेलर कल यानी 2 जनवरी, 2025 को शाम 5:04 बजे रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'साल की धमाकेदार शुरुआत। 'गेम चेंजर' का ट्रेलर कल आ रहा है।'
फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। दिल राजू इसके निर्माता हैं। 'विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा-राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।
फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना सोनू सूद की 'फतेह' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
A blockbuster start to the year already! #GameChangerTrailer drops on 2.01.2025!❤️🔥😎
— Game Changer (@GameChangerOffl) January 1, 2025
Let The Games Begin 💥❤️🔥#GameChanger #GameChangerOnJanuary10 pic.twitter.com/jvJeemY9Dd