
अनुपम खेर और निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शुरू, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
2022 आई एक्शन-थ्रिलर 'कार्तिकेय 2' की बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद एक बार फिर निखिल सिद्धार्थ और अनुपम खेर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
दोनों सितारे पैन-इंडिया फिल्म 'द इंडिया हाउस' में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिसके निर्देशन की कमान राम वामसी कृष्णा ने संभाली है।
इसके जरिए कृष्णा बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं, वहीं राम चरण फिल्म के निर्माता हैं।
अब खबर है कि 'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शुरू हो गई है।
द इंडिया हाउस
राम चरण ने विरुपाक्ष मंदिर में की पूजा-अर्चना
'द इंडिया हाउस' की टीम ने शूटिंग शुरू करने से पहले आज (2 जुलाई) विरुपाक्ष मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
'द इंडिया हाउस' लंदन में आजादी से पहले (1905) की कहानी है, जिसमें उस दौर की घटनाओं को दिखाया जाएगा।
इस फिल्म का निर्माण नए बैनर वी मेगा पिक्चर्स के तहत चरण, विक्रम रेड्डी और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'कार्तिकेय 2' को बनाया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
RAM CHARAN - ABHISHEK AGARWAL'S PAN-INDIA FILM ‘THE INDIA HOUSE’ STARTS… #TheIndiaHouse - starring #NikhilSiddhartha, #SaieeManjrekar and #AnupamKher - was launched with a pooja ceremony at Virupaksha temple in #Hampi... Filming commences.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2024
Directed by debutant… pic.twitter.com/C86ll0ihYN