
राम चरण ने पत्नी उपासना और बेटी के साथ किए महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
साउथ के जाने-माने अभिनेता राम चरण ने बुधवार (20 दिसंबर) को मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन किए।
इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी पत्नी उपासना और बेटी कलिन कारा कोनिडेला भी मौजूद रहीं।
राम चरण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उपासना और बेटी के साथ मंदिर से सीढ़ियों से उतरते नजर आ रहे हैं।
राम चरण और उपासना ने शादी के 11 साल बाद 20 जून, 2023 को एक बेटी का दुनिया में स्वागत किया था।
फिल्में
'गेम चेंजर' में नजर आएंगे राम चरण
काम के मोर्चे पर बात करें तो राम चरण को पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। फिल्म में उनका कैमियो था।
पिछले काफी वक्त से वह अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में है। इसमें राम चरण अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।
'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर शनमुघम द्वारा किया जा रहा है। इसमें अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और श्रीकांत जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।