ड्रग्स मामला: ED ने राणा दग्गुबाती, रकुल और रवि तेजा समेत 12 लोगों को तलब किया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार साल पुराने ड्रग्स मामले में टॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं और निर्देशकों को तलब किया है। इस क्रम में रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, और पुरी जगन्नाथ सहित 10 अन्य कलाकारों से पूछताछ की जाएगी। ED की ओर से जारी समन में इन सभी को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ED के अधिकारियों ने कहा कि इन चारों को आरोपी नहीं बनाया गया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
एजेंसी के सामने किसकी कब होगी पेशी?
जानकारी के मुताबिक ED ने साउथ के निर्देशक पुरी जगन्नाथ को 31 अगस्त को तलब किया है, जबकि रकुल प्रीत को 6 सितंबर को तलब किया है। राणा दग्गुबाती और रवि तेजा को 8 और 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है। वित्तीय जांच एजेंसी ने अभिनेत्री मुमैथ खान को 15 नवंबर तो अभिनेत्री चार्मी कौर को भी तलब किया है। हैदराबाद एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट की विशेष टीम ने 2017 में इन सभी से पूछताछ की थी।
तेलंगाना आबकारी विभाग ने जब्त किया था 30 लाख रुपये का ड्रग्स
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मामले में मशहूर हस्तियों को गवाह के तौर पर तलब किया गया है। यह चार साल पुराना मामला है, तब सबूतों के अभाव में एक्साइज डिपार्टमेंट की एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किए थे। इनमें से 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है।
दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को किया था गिरफ्तार
SIT ने तब मशहूर हस्तियों सहित 62 संदिग्धों के बाल और नाखून के नमूने लिए थे, लेकिन अभी तक किसी सेलेब्रिटी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। SIT ने यह खुलासा भी नहीं किया है कि कोई सेलिब्रिटी नशीले पदार्थों की तस्करी या इस्तेमाल का हिस्सा था या नहीं। इस मामले में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक राफेल एलेक्स विक्टर को SIT ने 2017 में मुंबई से हैदराबाद में कोकीन की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
कुछ ऐसा है कलाकारों का फिल्मी बैकग्राउंड
रकुल प्रीत सिंह साउथ के अलावा कई हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। उन्हें 'यारियां', 'अय्यारी', 'दे दे प्यार दे' और 'सरदार का ग्रैंडसन' में देखा गया था। वह 'मेडे', 'डॉक्टर जी' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। दूसरी तरफ 'बाहुबली' फेम भल्लादेव उर्फ राणा दुग्गुबाती 'गाजी अटैक', 'बेबी', 'दम मारो दम' और 'हाथी मेरे साथी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, वहीं, रवि तेजा तेलुगु सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।