
रकुल प्रीत निभाने जा रहीं कॉन्डम टेस्टर की भूमिका, जानिए फिल्म का नाम
क्या है खबर?
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
पिछले कुछ दिनों से वह एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह कॉन्डम टेस्टर की भूमिका निभाने वाली हैं। यह एक सामाजिक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है, जिसमें रकुल मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के नाम का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार भी खत्म हो गया है। आइए जानते हैं क्या होगा फिल्म का नाम।
जानकारी
'छतरीवाली' हो सकता है फिल्म का नाम
रकुल पहली बार किसी महिला केंद्रित फिल्म में काम करने जा रही हैं। दर्शकों के बीच उनकी इस सोशल कॉमेडी फिल्म की चर्चा खूब हो रही है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म के कई नामों पर विचार किया। काफी सोच-विचार करने के बाद फिल्म का नाम 'छतरीवाली' रखा गया है।
दरअसल, देसी भाषा में कॉन्डम को छतरी कहते हैं। इसी वजह से फिल्म का नाम 'छतरीवाली' रखने पर सहमति बनी है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
रजामंदी
रकुल ने फिल्म के लिए झट से भर दी थी हामी
इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं और तेजस दओस्कर इसके निर्देशक हैं। हाल ही में देओस्कर ने कहा, "हमारी फिल्म एक सामाजिक पारिवारिक एंटरटेनमेंट पैकेज होगी। इसका मकसद कॉन्डम के इस्तेमाल को लेकर शर्म खत्म करना है।"
उन्होंने कहा, "इसके लिए रकुल सबसे फिट थीं। वह अपने हर किरदार में ताजगी लाती हैं। जब फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया गया था तो वह बहुत उत्साहित हो गई थीं। उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दी थी।"
रिपोर्ट
रकुल से पहले सारा और अनन्या को मिला था इस फिल्म का ऑफर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक रकुल से पहले यह रोल सारा अली खान और अनन्या पांडे को ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों ने ही ज्यादा बोल्ड होने की वजह से इसके लिए मना कर दिया, जिसके बाद यह किरदार रकुल की झोली में आ गिरा।
रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म कुछ उसी तरह की होगी, जैसी फिल्में आयुष्मान खुराना करते हैं। फिल्म का विषय बोल्ड जरूर है, लेकिन इसे हंसी मजाक के अंदाज में दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा।
वर्कफ्रंट
रकुल की ये फिल्में भी हैं कतार में
रकुल, अजय देवगन अभिनीत थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'मेडे' में दिखाई देंगी। इसमें वह पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे।
वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डॉक्टर जी' में भी काम कर रही हैं। इसमें वह डॉक्टर फातिमा की भूमिका में दिखाई देंगी।
इसके अलावा जॉन अब्राहम अभिनीत 'अटैक' में भी रकुल अहम भूमिका निभा रही हैं। 'थैंकगॉड' और 'इंडियन 2' भी उनकी आगामी चर्चित फिल्मों में शुमार हैं।