Page Loader
रकुल प्रीत सिंह दुल्हन बनने के लिए तैयार, इस दिन जैकी भगनानी संग लेंगी सात फेरे 
रकुल प्रीत सिंह दुल्हन बनने के लिए हैं तैयार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह दुल्हन बनने के लिए तैयार, इस दिन जैकी भगनानी संग लेंगी सात फेरे 

Jan 01, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री पिछले कुछ समय से अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और 25 दिसंबर को जैकी के जन्मदिन पर रकुल ने अपने प्यार का इजहार किया था। ऐसी चर्चा है कि रकुल और जैकी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। अब इस जोड़ी की शादी की तारीख सामने आ चुकी है।

रिपोर्ट

22 फरवरी को सात फेरे लेंगे रकुल और जैकी 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी 22 फरवरी को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। दोनों गोवा में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 7 फेरे लेंगे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब रकुल और जैकी अपनी शादी की तारीखों की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल भी इसी तरह की खबरों ने सभी का ध्यान खींचा था, लेकिन बाद में अभिनेत्री ने इससे इनकार कर दिया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रकुल प्रीत सिंह दुल्हन बनने के लिए हैं तैयार