Page Loader
रकुल प्रीत सिंह ने किया अपने प्यार का इजहार, जैकी भगनानी संग साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी को दी जन्मदिन की बधाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह ने किया अपने प्यार का इजहार, जैकी भगनानी संग साझा कीं अनदेखी तस्वीरें

Dec 25, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी 25 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दुनियाभर में मौजूद प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन हर शख्स जैकी के लिए उनकी प्रेमिका और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की बधाई का इंतजार कर रहा था, जो अब खत्म हो चुका है। जैकी के जन्मदिन पर रकुल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कर अपने प्यार का इजहार किया है। इसके साथ उन्होंने नोट भी लिखा है।

नोट

रकुल ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

रकुल ने जैकी संग अपनी तस्वीरें साझा कर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। इस जन्मदिन पर और हर दिन मैं कामना करती हूं कि आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं। आपकी दयालुता और मासूमियत मिलना दुर्लभ है।' उन्होंने आगे लिखा, 'आपके चुटकुले सबसे मूर्खतापूर्ण हैं, लेकिन मुझे यह मानना होगा कि आप मजाकिया हैं। भगवान आपकी रक्षा करें, क्योंकि आपके जैसे पुरुष बहुत कम हैं। रोमांच, सफर, खाना और हंसना है और हमें हमेशा साथ रहना है।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें