रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा की 'राक्षस' ठंडे बस्ते में गई, निर्माताओं ने जारी किया बयान
रणवीर सिंह को आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिलहाल रणवीर के हाथ में कई फिल्में हैं, जिनमें एक नाम साउथ के जाने-माने निर्देशक प्रशांत वर्मा की फिल्म 'राक्षस' का भी शामिल है। यह फिल्म पिछले लंबे समय से चर्चा में हैं। नई खबर के अनुसार, 300 करोड़ रुपये की लागत में बन रही यह फिल्म अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई है।
जल्द काम कर सकते हैं रणवीर और प्रशांत
रणवीर और प्रशांत ने साझा बयान भी जारी किया है। दोनों के बीच रचनात्मक मतभेद हो गए हैं। रणवीर की टीम की तरफ से मिले इस बयान के मुताबिक अभिनेता ने कहा, "प्रशांत शानदार निर्देशक हैं। उम्मीद है भविष्य में हम साथ काम करेंगे।" उधर, प्रशांत ने कहा, "रणवीर जैसी ऊर्जा और प्रतिभा मिलना मुश्किल है। हम भविष्य में जल्द ही एक साथ काम करने वाले हैं।" इस फिल्म के प्रोमो और घोषणा वीडियो की शूटिंग हो चुकी थी।