
आदिल दुर्रानी ने जेल से रिहा होते ही राखी सावंत पर लगाए कई गंभीर आरोप
क्या है खबर?
राखी सावंत अपने बयानों तो कभी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कुछ समय पहले राखी आदिल दुर्रानी के साथ अपनी शादी के बाद चर्चा में थीं।
अभिनेत्री ने अचानक आदिल के साथ अपने निकाह की तस्वीरें साझा कर सबको हैरान कर दिया था, वहीं कुछ महीनों बाद ही घरेलू हिंसा सहित कई आरोपों के चलते आदिल को जेल हो गई।
अब जेल से रिहा होते ही आदिल ने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
विस्तार
क्या कहना है आदिल का?
राखी का आदिल ने 1.5 करोड़ रुपये लेने की बात कहते हुए वीडियो साझा किया था।
इस बारे में बॉलीवुड बबल संग बातचीत करते हुए आदिल ने कहा, "मुझे राखी ने एक दवाई दी थी, जिसे खाने के बाद मुझे नशा जैसा हो रहा था। मुझसे जो पूछा गया, मैंने बस उसका जवाब दिया।"
आदिल का कहना है कि जब उन्हें राखी के ड्रग्स देने की बात पता चली तो उन्होंने अभिनेत्री के 41 लाख रुपये वापस कर दिए थे।
बयान
रितेश से पैसे के लिए की थी शादी
आदिल कहते हैं, "राखी ने उनसे कहा था कि रितेश तो भिखारी निकला, उसके पास कुछ नहीं था। मैंने तो बैंक बैलेंस देखकर शादी कर ली थी। मेरा सच्चा प्यार तुम हो और मैं तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना चाहती हूं।"
आदिल ने बताया कि राखी खुद को उनके सामने अच्छा दिखाती थीं। राखी का कहना था कि वह गरीब थीं, इसलिए स्वयंवर किया। दीपक कलाल ने भी उनको शादी का नाटक करने के लिए पैसे देने की बात कही थी।
बयान
राखी ने खुद कही थी इस्लाम कबूल करने की बात
आदिल ने बताया कि उन्होंने राखी से कुछ समय तक सिर्फ एक-दूसरे को जानने की बात कही थी, लेकिन वह खुद ही इस्लाम कबूल करना चाहती थीं।
आदिल कहते हैं, "राखी ने कहा था कि मैं इस्लाम में आना चाहती हूं, मेरा नाम बदल दो। मैं मानता हूं कि मैंने धर्म परिवर्तन कराया, लेकिन इसके बाद ही मुझे समझ आया कि मैं इसमें फंस गया हूं।"
आदिल का कहना है कि राखी ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया है।
बयान
मां के कैंसर के नाम पर लोगों से पैसा लेती थीं राखी- आदिल
आदिल ने बताया कि वह राखी से 19 साल छोटे हैं और उनसे बहुत प्यार करते थे, वहीं राखी की मां भी उन्हें काफी मानती थीं।
हालांकि, राखी अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों से पैसे लूटती थीं।
आदिल ने अभिनेत्री पर उनका न्यूड वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है।
साथ ही कहा कि राखी का उन पर बच्चा गिराने का आरोप पूरी तरह से गलत है, क्योंकि वह कभी प्रेग्नेंट ही नहीं हो सकती हैं।