
राखी सावंत के भाई राकेश चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
क्या है खबर?
अपने प्रशंसकों के बीच 'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार राखी नहीं, बल्कि उनके भाई राकेश खबरों का हिस्सा बन गए हैं।
दरअसल, राकेश को मुंबई पुलिस ने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है और उन्हें कथित तौर पर 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें, राकेश एक फिल्म निर्माता, निर्माता, लेखक और संगीत वीडियो निर्देशक हैं।
राकेश
3 साल पहले भी गिरफ्तार हुए थे राकेश
रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश को ओशिवारा पुलिस ने 7 मई को गिरफ्तार किया था और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया।
2020 में एक व्यवसायी द्वारा राकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
चेक बाउंस मामले में 3 साल पहले पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
अदालत ने उनको इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह व्यवसायी को पैसे लौटा देगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।