अगली खबर
राखी सावंत की मां को है ब्रेन ट्यूमर, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 09, 2023
06:10 pm
क्या है खबर?
'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर राखी सावंत पिछले दिनों 'बिग बॉस मराठी' में नजर आ रही थीं। इसी कारण वह बाहरी दुनिया से एकदम दूर थीं।
हालांकि, अब राखी बिग बॉस से बाहर आ गई हैं और उनको सबसे पहले एक बुरी खबर सुनने को मिली।
दरअसल, राखी की मां की तबियत बेहद खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए अपने चाहने वालों को यह जानकारी दी।
राखी
राखी की मां अस्पताल में भर्ती
राखी ने रोते हुए कहा, "मैं कल रात बिग बॉस के घर से बाहर आई और मुझे सभी के आर्शीवाद की जरूरत है। मां की तबीयत ठीक नहीं है। मेरी मां को ब्रेन ट्यूमर है। वह अस्पताल में है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।"
2021 में राखी की मां ने अपने पित्ताशय की थैली में ट्यूमर को हटाने के लिए एक सर्जरी की थी।
गौरतलब है कि राखी नौ लाख रुपये लेकर 'बिग बॉस मराठी' से बाहर आ गईं।