राखी सावंत कैंसर से पीड़ित? पूर्व पति बोले- कोई तमाशा नहीं कर रहीं, हालत गंभीर है
राखी सावंत इन दिनों अपनी खराब सेहत को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब भले ही उनके प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हों, लेकिन ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि वह फिर एक नई नौटंकी कर रही हैं ताकि सुर्खियों में बनी रहें। बहरहाल, इसी बीच अब राखी के पूर्व पति रितेश राज सिंह ने उनकी सेहत से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी दी है, जिससे अभिनेत्री के चाहनेवाले तो बेशक हैरान-परेशान हो जाएंगे।
राखी के गर्भाशय में ट्यूमर- रितेश
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा, "राखी को कैंसर हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि डॉक्टर ने नहीं की है, लेकिन टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है।" रितेश ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद राखी के गर्भाशय में ट्यूमर पाया गया है। इसकी जांच चल रही है। शुरुआती जांच में ये बताया जा रहा है कि राखी को कैंसर हो सकता है।
एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहीं राखी
राखी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रितेश की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर है। वह कोई ड्रामा नहीं कर रही हैं। दैनिक भास्कर को रितेश ने बताया कि राखी एक साथ कई गंभीर बीमारियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर राखी की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता, लेकिन इस बार स्थिति सही नहीं है। वह सचमुच संकट से गुजर रही हैं।
बड़ा है ट्यूमर का साइज- रितेश
राखी की बीमारी पर रितेश ने कहा, "डॉक्टर के मुताबिक, उनके पेट में सूजन हैं। किडनी भी खराब हुई है। इतना ही नहीं, उन्हें दिल से जुड़ी समस्या भी है। डॉक्टरों ने ने टेस्ट किए हैं, लेकिन सभी टेस्ट की रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं। सोनोग्राफी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें ट्यूमर का साइज काफी बढ़ा दिख रहा है। ये ट्यूमर कैंसर ग्रस्त है या नहीं, डॉक्टर अब इसकी जांच कर रहे हैं। कुल मिलाकर हालत ठीक नहीं है।"
"राखी का स्वभाव जैसा भी हो, लेकिन वो भी इंसान है"
रितेश बोले, "पिछले एक साल से राखी काफी मानसिक और शारीरिक दर्द से गुजर रही हैं। वह हंसकर अपनी बातें रखती है, इसलिए लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। कई बार उनके साथ मारपीट हो चुकी है।" उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि वो सही बोल रही हैं। अब उनकी जान पर बन आई है। लोगों को समझना चाहिए कि उनका स्वभाव कैसा भी हो, लेकिन वो भी इंसान है। हम सिर्फ उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।"
रितेश और राखी के रिश्ते ने बटोरी थीं खूब सुर्खियां
राखी और रितेश की शादी खूब चर्चा में रही थी, जिसे उन्होंने लंबे वक्त तक छिपाकर रखा था। रितेश 'बिग बॉस 15' के जरिए दुनिया के सामने आए थे। दोनों शो में साथ थे हालांकि, 'बिग बॉस' से निकलते ही उनकी शादी टूट गई। रितेश का दावा था कि राखी उनसे पैसे लिया करती थीं। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाली। हालांकि, फिर उनकी दोस्ती हो गई। रितेश के बाद राखी ने आदिल दुर्रानी से शादी रचाई थी।