क्या 'बिग बास 15' के जरिए पहली बार सामने आएंगे राखी सावंत के पति?
क्या है खबर?
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादी और उनके पति रितेश काफी समय से सबके लिए रहस्य बने हुए हैं। रितेश को लेकर राखी कई खुलासे कर चुकी हैं, लेकिन लोगों ने अब तक उनकी शक्ल नहीं देखी है।
अब सुनने में आ रहा है कि रितेश 'बिग बॉस 15' में हिस्सा लेंगे। उन्होंने खुद यह राज खोला है। ऐसे में बेशक इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ जाएगी।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
जल्द ही सलमान से मुलाकात करेंगे रितेश
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश 'बिग बॉस' के पिछले सीजन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।
रितेश ने कहा, "मैं अपने बिजनेस के कारण काफी व्यस्त रहता हूूं। यही वजह है कि मैं 'बिग बॉस 14' में आते-आते रह गया था, लेकिन इस बार मैं राखी के साथ हर हाल में 'बिग बॉस 15' से जुड़ने वाला हूं।"
रितेश भारत आकर शो के होस्ट सलमान खान से भी मुलाकात करेंगे।
जानकारी
2019 में हो गई थी राखी की शादी
राखी की मानें तो उन्होंने NRI रितेश से साल 2019 में शादी की थी। हालांकि, आज तक किसी ने भी रितेश का चेहरा नहीं देखा है।
राखी ने अपनी शादी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, उनमें भी रितेश कहीं दिखाई नहीं दिए।
ऐसे में अक्सर यह बात भी उठती थी कि राखी ने सच में शादी की भी है या नहीं? हालांकि, लोगों ने कहा कि उनकी शादी महज एक पब्लिसिटी स्टंट है।
सफाई
पति की सच्चाई साबित करने के लिए राखी ने खाई मां की कसम
रितेश की सच्चाई बताते हुए राखी ने कुछ ही समय पहले कहा था, "मेरी मां के साथ जो बुरा हुआ है, वह कोई मामूली बात नहीं है। वह कैंसर से जूझ रही हैं। मैं उनकी कसम खाकर कहती हूं कि मेरी शादी हो गई है।"
उन्होंने कहा, "मेरे पति का नाम रितेश है, जो फिलहाल भारत में नहीं है। मैं अपनी मां की झूठी कसम नहीं खा सकती, क्योंकि उनसे प्यारा और बढ़कर मेरे लिए कोई नहीं है।"
आकर्षण
'बिग बॉस 14' की रौनक थीं राखी
'बिग बॉस 14' में राखी सावंत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। शो में उन्हें बेस्ट एंटरटेनर का खिताब मिला था।
कहा तो यहां तक जाने लगा था कि यदि राखी कुछ दिन और शो में रहतीं और मां की बीमारी के चलते शो बीच में नहीं छोड़तीं तो वो 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीत सकती थीं।
बताते चलें कि राखी की मां के कैंसर के इलाज का बड़ा खर्चा सलमान खान और सोहेल खान ने उठाया था।