
'बिग बॉस 17': वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी बनकर आएंगी राखी सावंत, आदिल के लिए कही ये बात
क्या है खबर?
ड्रामा क्वीन राखी सावंत फिर चर्चा में हैं और इस बार उन्हें सुर्खियों में लेकर आया है 'बिग बॉस'।
'बिग बॉस 17' की TRP बढ़ाने के लिए खुद निर्माताओं ने राखी को इस शो का हिस्सा बनाने का फैसला लिया है।
ऐसी चर्चा थी कि राखी शो में अपने पूर्व पति आदिल दुर्रानी के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं, हालांकि इन खबरों में सच्चाई नहीं है।
राखी शो में आदिल संग नहीं, बल्कि अकेले आने वाली हैं।
बयान
मेरा आना तय है- राखी
राखी ने खुलासा किया कि वह 'बिग बॉस 17' में एंट्री लेने वाली हैं।
इसके साथ उन्होंने बताया कि वह आदिल के साथ नहीं, बल्कि अकेले आएंगी।
राखी ने बॉलीवुड बबल को बताया, "यह खबर गलत है कि मैं आदिल के साथ बिग बॉस में जा रही हूं। यह तय है कि मैं जा रही हूं, लेकिन आदिल के साथ नहीं। वह सिर्फ मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा है। उसने मुझसे शादी की ताकि वह मेरा इस्तेमाल कर सके।"
राखी
पहले भी कई बार 'बिग बॉस' में आ चुकी हैं राखी
'बिग बॉस' के घर में राखी पहले भी कई बार आ चुकी हैं।
अभिनेत्री 'बिग बॉस' के पहले सीजन में आई थीं। इसके बाद से 'बिग बॉस' के निर्माता शो की TRP बढ़ाने के लिए उन्हें बुलाते रहते हैं।
'बिग बॉस 17' को शुरू हुए पांच सप्ताह पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक दर्शकों को कुछ खास मनोरंजन देखने को नहीं मिला।
इस सीजन की TRP बढ़ाने के लिए मेकर्स घर में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।