राखी सावंत बोलीं- मैं योद्धा हूं और जल्द वापस आउंगी; सर्जरी होने पर भी तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं।
उनके पूर्व पति रितेश राज सिंह ने बताया कि राखी को कैंसर हो सकता है। उनके गर्भाशय में ट्यूमर पाया गया है।
राखी के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इन सबके बीच अब राखी ने इन खबरों पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राखी ने खुलासा किया कि उनके गर्भाशय में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया है और वह जल्द सर्जरी कराएंगी।
बयान
मैंने जीवन में कभी हार नहीं मानी- राखी
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए राखी ने अपना स्वास्थ्य अपेडट दिया। उन्होंने कहा, "मैं उस दिन पैपराजी के सामने तौलियां पहनकर डांस कर रही थी, लेकिन जब मैं घर आईं तो मैं बेहोश हो गईं। रितेश मुझे अस्पताल ले गए और टेस्ट के बाद पता चला कि मुझे ट्यूमर है। मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है और मैं शनिवार को सर्जरी करूंगी।"
उन्होंने कहा, "मैंने जीवन में कभी हार नहीं मानी है। मैं एक फाइटर हूं।"
राखी
भावुक हुईं राखी
बातचीत के दौरान राखी भावुक हुईं और उन्होंने कहा, "मैंने बचपन से ही कई बाधाओं और लड़ाइयों को लड़ा है। मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे कुछ नहीं होगा क्योंकि मेरे पास मेरी मां का आशीर्वाद है। मैं वापस आऊंगी और नाचूंगी और गाऊंगी। मैं फिर से लोगों का मनोरंजन करूंगी।
उन्होंने कहा, "मैं अभी अपने स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती, लेकिन रितेश आप सभी को अपडेट रखेंगे।"