डॉक्टरों ने कहा था ऋतिक रोशन कभी बॉडी नहीं बना सकते, राकेश रोशन का खुलासा
ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग, फिटनेस और डांस के लिए खूब वाहवाही बटोरते हैं। उनके जैसी बॉडी और लुक पाने का सपना करोड़ों युवा देखते हैं, लेकिन एक समय था, जब डॉक्टरों ने उनसे कहा था कि वह कभी बॉडी नहीं बना सकते। जल्द ही ऋतिक फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे। हाल ही में उनके पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ऋतिक की पहली फिल्म और उनकी सेहत पर बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
...जब ऋतिक को फिल्म में लेने का किया फैसला
राकेश ने 'इंडियन आइडल' के सेट पर कहा, "मैं 1997 में 'कोयला' बनाने के बाद 'कहो ना प्यार है' बनने के बारे में सोच रहा था। मुझसे किसी ने कहा कि अगर इसमें कोई नया लड़का होगा तो अच्छा रहेगा, क्योंकि यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। लिहाजा मैंने ऋतिक को फिल्म में लेने का फैसला किया।" उन्होंने कहा, "वह बहुत दुबला-पतला था। डॉक्टरों ने कहा कि वह कभी बॉडी नहीं बना सकता, क्योंकि उसकी रीढ़ की हड्डी में समस्या है।"
किताबों से शुरू किया ऋतिक ने व्यायाम
राकेश ने कहा, "ऋतिक को डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि वह न तो कभी बॉडी बना सकता है और ना ही कभी डांस कर सकता है और अगर डांस या एक्शन करेगा तो उसे परेशानियां हो सकती हैं।" उन्होंने कहा, "ऋतिक ने डॉक्टरों की बात को चुनौती की तरह लिया। हार नहीं मानी। उसने अपने शरीर पर बहुत मेहनत की। पहले उसने किताबों के साथ व्यायाम करना शुरू किया। धीरे-धीरे डंबल उठाने लगा। अब नतीजा सबके सामने है।"
अपनी सेहत को लेकर क्या बोले थे ऋतिक?
ऋतिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, "कहाे ना प्यार है से पहले मुझे डॉक्टरों ने एक्शन और डांस न करने की हिदायत दी थी, क्योंकि मेरी सेहत खराब थी। मेरा दिल टूट गया था, क्योंकि जिस पेशे से मैं जुड़ने जा रहा था, डांस और एक्शन उसका अहम हिस्सा था। लिहाजा मैंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया।" उन्हाेंने कहा, "मेरे लिए 25 फिल्मों में डांस करना, एक्शन करना और उन डायलॉग्स को बोलना एक सपने जैसा है।"
21 साल की उम्र में ऋतिक को हो गई थी ये गंभीर बीमारी
ऋतिक 21 साल की उम्र में स्कोलियोसिस से पीड़ित हो गए थे, जिसमें उनकी रीढ़ अंग्रेजी के शब्द 'S' जैसी होने लगी थी। खुद ऋतिक यह खुलासा कर चुके हैं। यही वजह है कि डॉक्टरों ने उन्हें एक्टर न बनने की सलाह दी थी। फिल्म 'जोधा अकबर' की शूटिंग के दौरान घुटनों के दर्द के कारण डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह कभी खड़े भी नहीं हो पाएंगे। हालांकि, ऋतिक ने इस बीमारी को मात दे दी।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्कोलियोसिस में रीढ़ की हड्डी में दोनों ओर असामान्य झुकाव आ जाता है। घुमाव ज्यादा हो तो छाती के बीच की जगह भी कम होती जाती है और फेफड़े सही तरीके से काम नहीं कर पाते। नतीजतन सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है।