
राकेश रोशन की फिल्म में नजर आ सकते हैं ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर
क्या है खबर?
दिवंगत ऋषि कपूर और राकेश रोशन अपने जमाने के लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं। इन दोनों को एक अच्छे दोस्त के रूप में जाना जाता है।
ऋषि और राकेश के बेटे रणबीर और ऋतिक भी मौजूदा दौर के दिग्गज अभिनेता हैं।
फिल्म निर्देशक राकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बेटे ऋतिक और रणबीर को एक फिल्म में कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने ऋतिक को रणबीर के साथ बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जतायी है।
रिपोर्ट
ऋषि की पहली पुण्यतिथि पर उनके घर गए थे राकेश
ऋषि की पहली पुण्यतिथि के मौके पर राकेश ने ऋतिक और रणबीर को साथ लेकर एक फिल्म बनाने की इच्छा प्रकट की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक राकेश ने खुलासा किया कि ऋषि की पुण्यतिथि पर वह अपनी पत्नी पिंकी रोशन के साथ ऋषि के घर गए थे।
राकेश ने इस मौके पर ऋषि को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और रणबीर से मुलाकात की है। राकेश ने वहां 2-3 घंटे समय बिताया।
जानकारी
कोरोना महामारी के बाद प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम
राकेश ने इंटरव्यू में आगे बताया, "फिलहाल मैं इन दोनों अभिनेताओं को तुरंत कास्ट करने के लिए कुछ ठोस नहीं कर पाऊंगा। फिलहाल 'कृष 4' का प्रोजेक्ट भी होल्ड पर है। कोरोना वायरस को खत्म हो जाने दीजिए, उसके बाद हम इस प्रोजेक्ट के बारे में विचार करेंगे।"
'कृष 4' इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसमें राकेश के बेटे और अभिनेता ऋतिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
सूचना
पिछले साल ऋषि का हुआ था निधन
30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में ऋषि का देहांत हो गया था। ऋषि काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितंबर में भारत आए थे।
ऋषि ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी दिखे थे।
बतौर लीड एक्टर 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे ऋतिक और रणबीर
ऋतिक को इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में काम कर रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। वह 'वॉर 2' में भी दिखने वाले हैं।
वहीं, रणबीर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे।
इसके अलावा वह फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे।