'कृष 4' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, राकेश रोशन ने बताया कहां फंस रहा पेंच
लंबे समय से दर्शक ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रैंचाइजी 'कृष' की अगली यानी चौथी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हाे पाई है। हालांकि, फिल्म के निर्माता-निर्देशक और ऋतिक के पिता इस पर काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह कुछ कारणाें से इसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं करना चाहते। हाल ही में उन्होंने 'कृष 4' पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले राकेश रोशन।
दर्शकों की वापसी का इंतजार
इंडिया टुडे से राकेश ने कहा, "कृष 4 इस फ्रैंचाइजी की यकीनन सबसे बड़ी फिल्म होगी। दिक्कत यह है कि दर्शक अब भी सिनेमाघरों में वापस नहीं आ रहे हैं और यह मेरे लिए एक बड़ा सवालिया निशान है।" उन्होंने कहा, "दुनिया छोटी हो गई है और आज बच्चे हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्में देखने के आदी हैं, जो 50-60 करोड़ डॉलर के बजट पर बनती हैं और हमारी फिल्म का बजट तो महज 200-300 करोड़ रुपये है।"
बड़ी फिल्मों के बुरे प्रदर्शन से रुके हैं राकेश
राकेश ने आगे कहा, "हम 10 के बजाय 4 एक्शन सीक्वेंस रख लेंगे, लेकिन यह तय है कि हम फिल्म के दृश्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। फिलहाल हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे बजट और बाकी चीजों को व्यवस्थित किया जा सकता है।" उन्होंने कहा, "दरअसल, आजकल जो बड़ी फिल्में आ रही हैं, वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। कुछ फिल्में तो निर्माण की लागत तक नहीं निकाल पा रही हैं।"
1 साल के बाद शुरू होगा फिल्म पर काम
राकेश बोले, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि फिल्म नहीं बन रही है। यह जरूर आएगी। हम इस दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार हैं, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्मों की आज की स्थिति देखते हुए हम तुरंत इस पर काम नहीं शुरू करने वाले।" उन्होंने कहा, "1 साल तो नहीं। शायद उसके बाद कर सकते हैं।" अब राकेश के इस बयान ने बेशक उन प्रशंसकों का दिल टूट जाएगा, जो 'कृष 4' की राह बेसब्री से देख रहे हैं।
2003 में आया था 'कृष' का पहला भाग
'कृष' फ्रैंचाइजी का पहला भाग 'कोई मिल गया' 2003 में आया था, जिसमें ऋतिक और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2006 में 'कृष' आई, जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बनी। दोनों 2013 में आई 'कृष 3' में भी थे। तीनों ही फिल्मों पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। इस बीच 'कोई मिल गया' एक बार फिर सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म की 20वीं सालगिरह के मौके पर यह फैसला लिया गया है।
ऋतिक जल्द ही 'फाइटर' में आएंगे नजर
ऋतिक काफी समय से दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म जनवरी, 2024 में रिलीज होगी। इसके बाद वह फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और जूनियर एनटीआर भी इसका हिस्सा हो सकते हैं।