राकेश रोशन ने निर्देशक से संन्यास की घोषण की, 'कृष 4' पर दिया ये अपडेट
क्या है खबर?
निर्देशक और निर्माता राकेश रोशन ने निर्देशक से संन्यास लेने की घोषणा की है। अब वह अपना सारा ध्यान अपने निर्माता के किरदार पर केंद्रित कर रहे हैं।
पिछले कुछ समय से यह खबर लगातार आ रही थी और अब राकेश ने खुद पुष्टि कर दी है।
इसके साथ राकेश ने बताया कि वह फिल्म 'कृष 4' का निर्माण करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस से अपने बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म बनाने वाले हैं।
घोषणा
कृष जल्द ही वापस आ रहा है- राकेश
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक खास बातचीत में राकेश ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अब फिल्मों का निर्देशन करूंगा, लेकिन मैं बहुत जल्द 'कृष 4' की घोषणा करूंगा। कृष जल्द ही वापस आ रहा है।"
बता दें कि राकेश ने ऋतिक की फिल्म 'बैंग बैंग', 'वॉर' और 'फाइटर' को भी प्रोड्यूस किया है।
ऋतिक जल्द ही 'कृष 4' की तैयारी शुरू करने वाले हैं। वह अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
ऋतिक
'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं ऋतिक
ऋतिक को आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
बता दें कि ऋतिक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है।
साउथ के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'वॉर 2' को 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।