
राजवीर देओल की 'दोनों' की रिलीज तारीख का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, वहीं अब उनके बेटे राजवीर देओल भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
राजवीर राजश्री की फिल्म 'दोनों' का हिस्सा हैं, जिसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ बनी है।
फिल्म के टीजर और गाने को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है और अब इसकी रिलीज तारीख का भी ऐलान हो गया है।
विस्तार
सूरज बड़जात्या के बेटे कर रहे फिल्म का निर्देशन
राजश्री और जियो स्टूडियो की ओर से ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा कर रिलीज तारीख की घोषणा की गई है।
पोस्टर में राजवीर और पालोमा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं इसके साथ लिखा है, 'दोनों आ रहे हैं आपसे मिलने 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।'
मालूम हो कि इस फिल्म से राजवीर और पालोमा ही नहीं, सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या भी निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
#Dono aa rahe hai aapse milne In Cinemas on 5th October.
— Jio Studios (@jiostudios) August 19, 2023
Directed by #AvnishBarjatya
Starring #RajveerDeol #Paloma@rajshri @jiostudios #DonoTheFilm #SaveTheDate pic.twitter.com/TPphDlvtlN
विस्तार
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
'दोनों' की कहानी रोमांस और ड्रामे से भरपूर होगी, जिसमें एक शादी के दौरान दुल्हन के दोस्त देव (राजवीर) की मुलाकात दूल्हे की दोस्त मेघना (पालोमा) से होती है।
इसके बाद शादी के बीच में ही इन 2 अजनबियों के बीच एक प्यार की शुरुआत होती है। 'दोनों' का यह सफर दिल छू लेने वाला है, जिसमें उनकी मंजिल एक ही है।
दरअसल, 'दोनों' एक शहरी कहानी है, जो दो लोगों के बीच रोमांस और रिश्तों का जश्न मनाती है।
विस्तार
राजश्री की 59वीं फिल्म है 'दोनों'
'दोनों' 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' का इतिहास दोहराएगी, जिससे राजश्री के नए निर्देशक सूरज ने दो नए चेहरों को लॉन्च किया था।
'दोनों' राजश्री के लिए खास है क्योंकि इससे परिवार की अगली पीढ़ी निर्देशन क्षेत्र में प्रवेश कर रही है।
अवनीश एक निर्देशक के रूप में राजश्री की 59वीं फिल्म का निर्देशन करेंगे।
इससे पहले वह 'प्रेम रतन धन पायो' (2015) में सहायक निर्देशक और 'ऊंचाई' (2022) में एसोसिएट निर्देशक के रूप में काम किया है।
विस्तार
सलमान और भाग्यश्री ने लॉन्च किया था गाना
फिल्म 'दोनों' का हाल में गाना रिलीज हुआ था, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि राजश्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ी सलमान खान और भाग्यश्री ने लॉन्च किया था।
दोनों सितारे अवनीश के पिता सूरज की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' में नजर आए थे, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं।
'दोनों' के निर्माता कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या हैं, वहीं क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज कर रहे हैं।