
'हम आपके हैं कौन' के 30 साल पूरे, केवल 1 मिनट में देखिए अपनी पसंदीदा फिल्म
क्या है खबर?
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है।
माधुरी दीक्षित और सलमान खान की यह फिल्म 5 अगस्त, 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
'हम आपके हैं कौन' को रिलीज हुए आज 30 साल पूरे हो गए हैं।
इस खास मौके पर राजश्री प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के महत्वपूर्ण पलों को साझा किया है।
हम आपके हैं कौन
निर्माताओं ने दर्शकों को दिया उपहार
निर्माताओं ने 1 मिनट में दर्शकों को यह पूरी फिल्म दिखा दी है। इस 1 मिनट में आप फिल्म के बेहतरीन पलों का आनंद उठा सकते हैं।
वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम आपके हैं कौन' की 30वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, तो आइए 1 मिनट में पूरी फिल्म देखें, जिसने प्यार और त्याग को फिर से परिभाषित किया।'
इस फिल्म ने उस समय 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म', 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' और 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक' समेत कई फ़िल्म्फरे अवॉर्ड अपने नाम किए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Rajshri films production released one minute video of special moments of hum aapke hain koun@rajshrifilms pic.twitter.com/J0fY7lxwAF
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 5, 2024