
जन्मदिन विशेष: राजपाल यादव हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा में ऐसे कई अभिनेता हैं, जो शायद कभी किसी फिल्म में मुख्य किरदार न पा सके हों, लेकिन फिल्मों में उनकी मौजूदगी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है।
ऐसे ही एक उम्दा और बेहतरीन अभिनेता हैं राजपाल यादव। हास्य अभिनेता के तौर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
आज (16 मार्च) राजपाल अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खार मौके पर हम आपको उनकी कमाई के बारे में बता रहे हैं।
घर
मुंबई में है आलीशान घर
फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर दर्शकों को हंसा-हंसाकर राजपाल आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं।
वैसे तो राजपाल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एक छोटे से गांव से आते हैं, लेकिन मुंबई में उनका एक आलीशान अपॉर्टमेंट है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
इसके अलावा राजपाल ने कई प्रापर्टी में भी निवेश किया है।
अभिनेता को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास होंडा अकॉर्ड और BMW 5 सीरीज जैसी गाड़ियां हैं।
नेटवर्थ
राजपाल की संपत्ति
राजपाल अपनी प्रति फिल्म के लिए लगभग 1.5 से 3 करोड़ रुपये लेते हैं।
इसके अलावा राजपाल विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं। जिसके लिए वे 1 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं।
राजपाल की कुल संपत्ति की बात करें तो वह तकरीबन 50 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
वह महीने में 30 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं, वहीं राजपाल की सालाना कमाई 4 करोड़ से ज्यादा है।