धोखाधड़ी मामले पर रजनीकांत की पत्नी लता बोलीं- हम सेलिब्रिटी होने की कीमत चुका रहे
रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत को 26 दिसंबर को बेंगलुरु की एक अदालत ने धोखाधड़ी मामले में जमानत दी थी। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। तमिल फिल्म 'कोचादइयां' के अधिकार को लेकर लता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। मामले में जमानत मिलने के बाद लता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन पर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मशहूर होने के कारण उन्हें परेशान किया गया।
क्या था मामला?
खबरों के मुताबिक, 2015 में चेन्नई की एक विज्ञापन कंपनी ने लता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिकायत थी कि शिकायतकर्ता ने 'मीडिया वन' कंपनी को 10 करोड़ रुपये दिए थे, जिसकी लता ने गारंटी ली थी। कर्नाटक हाई कोर्ट ने लता के खिलाफ बेईमानी के आरोपों को खारिज कर दिया, लेकिन धोखाधड़ी का आरोप बरकरार रखे थे। दोनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने लता से ट्रायल कोर्ट में जाने को कहा था।
यह मशहूर व्यक्ति के शोषण का मामला है- लता
जमानत मिलने के बाद समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में लता ने कहा, "मेरे लिए यह एक मशहूर व्यक्ति के अपमान और शोषण का मामला है। हम सेलिब्रिटी होने की ये कीमत चुकाते हैं। हो सकता है कि कोई बड़ी बात न हो, लेकिन खबर बड़ी बन जाती है। इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं हुई थी। मेरा पैसों से कोई लेना देना नहीं है। यह मीडिया वन और संबंधित लोगों के बीच की बात है। उन्होंने मामला सुलझा लिया है।"
फिर परेशान किया गया तो कार्रवाई करेंगी लता
लता ने कहा कि यह मामला गलत तरह से पेश किया गया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी पेशी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "मामला वापस से कर्नाटक के कोर्ट में पहुंच गया था, मुझे लगा कि कानून के सम्मान में मुझे खुद उपस्थित होना चाहिए। अगर मुझे बार-बार परेशान किया गया, तो मैं मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगी।"
2014 में आई थी 'कोचादइयां'
तमिल फिल्म 'कोचादइयां' 2014 में आई थी। फिल्म का निर्माण मीडिया वन ग्लोबल एंटरटेनमेंट ने एरोज इंटरनैशनल के साथ किया था। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने निर्देशन में डेब्यू किया था। फिल्म में रजनीकांत, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, शरत कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे। यह एक एनिमेटेड पीरियड ड्रामा फिल्म थी, जिसका मुख्य किरदार एक योद्धा है, जो अपने राजा से अपने पिता की हत्या का बदला लेने निकला है।