राजकुमार-तृप्ति की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का नया गाना 'मेरे महबूब' जारी
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। अब निर्माताओं ने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का नया गाना 'मेरे महबूब' जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार और तृप्ति का रोमांटिक अंदाज दिखने को मिल रहा है।
11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'मेरे महबूब' को शिल्पा राव और सचेत टंडन ने मिलकर गाया है, वहीं इस गाने के बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं। 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'तुम जो मिले हो' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।