
सौरव गांगुली की बायोपिक के हीरो बने राजकुमार राव, विक्रमादित्य मोटवानी ने संभाली निर्देशन की कमान
क्या है खबर?
काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाने की चर्चा हो रही है, जिसके लिए मुख्य अभिनेता से जुड़ी नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं।
पहले उनकी भूमिका के लिए आयुष्मान खुराना से सपंर्क किया गया था। चर्चा थी कि वह फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं।
ताजा खबर यह है कि गांगुली की बायोपिक के लिए अभिनेता राजकुमार राव का नाम तय हो गया है।
रिपोर्ट
विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे निर्देशन
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली की बायोपिक के हीरो राजकुमार होंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए निर्माताओं ने अभिनेता से संपर्क किया है और फिल्म के लिए उन्होंने हामी भर दी है।
फिल्म के निर्देशन की कमान विक्रमादित्य मोटवानी ने संभाली है। 'ट्रैप्ड' (2016) के बाद यह राजकुमार और मोटवानी के बीच दूसरा सहयोग होगा।
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर गांगुली की बायोपिक बना रहे हैं।
आगामी फिल्में
राजकुमार के पास हैं ये फिल्में
आने वाले समय में राजकुमार एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'भूल चुक माफ' भी इन्हीं में से एक है।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है। यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इसके अलावा राजकुमार के पास फिल्म 'टोस्टर' भी है, जिसके निर्देशन की कमान विवेक दास चौधरी ने संभाली है।
यह फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।