आदित्य निंबालकर की अगली फिल्म के हीरो बने राजकुमार राव, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब राजकुमार की अगली फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, राजकुमार ने अपनी आगामी फिल्म के लिए 'सेक्टर 36' के निर्देशक आदित्य निंबालकर के साथ हाथ मिलाया है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग होने वाला है।
फिल्म का निर्माण खुद करेंगे राजकुमार
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य एक डॉर्क कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी एक हत्या की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए निर्देशक ने राजकुमार से संपर्क किया है। कहा जा रहा है कि राजकुमार को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए राजकुमार बतौर निर्माता हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी राजकुमार की फिल्म
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजकुमार और आदित्य की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर हो सकता है। जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। राजकुमार अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उन्होंने फिल्म के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।