नेटफ्लिक्स की 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' के लिए राजकुमार ने ली 15 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट
क्या है खबर?
राजकुमार राव मौजूदा दौर के बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में शामिल हैं। इस अभिनेता ने अपने अभिनय से खुद को स्थापित किया है। इसी के मद्देनजर फिल्म जगत में इनकी डिमांड बढ़ गई है।
हाल में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' को लेकर राजकुमार सुर्खियों में थे। अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म के लिए राजकुमार ने 15 करोड़ रुपये की फीस ली है।
इस फिल्म में राजकुमार के साथ हुमा कुरैशी नजर आएंगी।
बयान
टियर-2 स्टार्स की कैटेगिरी से बाहर निकलने में कामयाब रहे राजकुमार- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' के लिए राजुकमार ने मेकर्स से 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
एक सूत्र ने कहा, "2010 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने के बाद राजकुमार ने बहुत लंबा सफर तय किया है। उनकी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और उनके अभिनय की सराहना हुई है। राजकुमार टियर-2 स्टार्स की कैटेगिरी से बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं।"
रिपोर्ट
हालिया फिल्मों की सफलता के बाद राजकुमार ने बढ़ाई फीस
सूत्र ने आगे बताया कि वास्तव में 'रूही' और नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की रिलीज के बाद राजकुमार को फिल्म इंडस्ट्री में एक सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल हुआ है।
बताया जा रहा है कि हालिया फिल्मों की सफलता के बाद राजकुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
हालांकि फिल्मों के लिए राजकुमार की फीस में बढ़ोतरी से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। राजुकमार के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं।
जानकारी
कॉमेडी पर आधारित होगी फिल्म
इस फिल्म का नाम आर डी बर्मन के मशहूर कैबरे सॉन्ग 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' से लिया गया है। 1971 में आई फिल्म 'कारवां' में इस आइटम नंबर को मशहूर अभिनेत्री हेलन पर फिल्माया गया था।
इस फिल्म को 'मर्द को दर्द नहीं होता' के निर्देशक वासन बाला द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
खबरों की मानें तो मैचबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले श्रीराम राघवन और संजय राउतरा द्वारा इस फिल्म को निर्मित किया जाएगा। यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित होगी।
जानकारी
राजकुमार और हुमा पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर
राजकुमार और हुमा फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम कर चुके हैं। फिल्म में राजकुमार और हुमा ने स्क्रीन साझा नहीं की थी। इस लिहाज से माना जा रहा है कि 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' दोनों कलाकारों के लिए बतौर जोड़ी पहली फिल्म होगी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे राजकुमार
राजकुमार इस साल हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में अभिनय करते दिख सकते हैं। इसके अलावा वह 'सेकंड इनिंग' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं।
उन्हें अमर कौशिक की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्त्री 2' में भी देखा जा सकता है।
वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो सीक्वल' में दिखने वाले हैं। सैलेश कोलानु की फिल्म 'हिट' को लेकर भी वह चर्चा में हैं।