
राजकुमार राव ने छुए अभिनेता जितेंद्र के पैर, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
'मिस्टर एंड मिसेज माही' से पहले राजकुमार राव को फिल्म 'श्रीकांत' में देखा गया था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
हाल ही में निर्माताओं 'श्रीकांत' की सफलता के लिए मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने भी शिरकत की और इनमें एक नाम दिग्गद अभिनेता जितेंद्र का भी शामिल है।
इस कार्यक्र में राजकुमार ने जितेंद्र के पैर छुए।
वीडियो
राजकुमार की तारीफ कर रहे प्रशंसक
राजकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता को मंच पर जितेंद्र का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है।
प्रशंसक राजकुमार के अंदाज की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
राजकुमार ने फिल्म में दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#RajkummarRao seeks blessings from Jeetendra pic.twitter.com/dHph34tkpH
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 25, 2024