राजकुमार राव की नई फिल्म 'टोस्टर' का ऐलान, सान्या मल्होत्रा बनीं जोड़ीदार; टीजर देखा क्या?
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ तो हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब राजकुमार की नई फिल्म 'टोस्टर' का ऐलान हो गया है, जिसके निर्देशन की कमान विवेक दास चौधरी ने संभाली है।
इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ बनी है।
टीजर
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
खास बात यह है कि 'टोस्टर' का निर्माण राजकुमार की पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा कर रही हैं। फराह खान, अर्चना पूरन सिंह और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'टोस्टर' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें राजकुमार और सान्या की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'इतने में कितना मिलेगा? सब मिलेगा।'
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Itne mein kitna milega? Sab milega ✨ Rajkummar, Sanya, and a wild ride through mayhem, mishaps, and marriage.. all for a toaster 🤭
— Netflix India (@NetflixIndia) February 3, 2025
Toaster is coming soon, only on Netflix!#Toaster #ToasterOnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/ohpZaFHv7x