बॉक्स ऑफिस: 'श्रीकांत' की कमाई चौथे सप्ताह में भी जारी, जानें अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से पहले राजकुमार राव की एक और फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरो में दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगी हुई है।
यह फिल्म दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है। फिल्म में राजकुमार ने श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है।
भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में असफल रही हो, लेकिन अभिनेता की अदाकारी और फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
बॉक्स ऑफिस
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी 'श्रीकांत'
अब 'श्रीकांत' के 26वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'श्रीकांत' ने चौथे मंगलवार 35 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.95 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कहानी हमें बोला के जन्म से लेकर एक सफल उद्योगपति बनने तक का सफर बड़ी खूबसूरती से दिखाती है।
सिनेमाघरों के बाद 'श्रीकांत' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
श्रीकांत
'श्रीकांत' में नजर आ रहे ये कलाकार
'श्रीकांत' में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार इसके निर्माता हैं।
अब राजकुमार जल्द श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आएंगे।
फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी उनकी जाड़ीदार बनी हैं।
'ड्रीम गर्ल 2' के निर्देशक राज शांडिल्य इसका निर्देशन कर रहे हैं।