राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' ने पार किया 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'श्रीकांत' को 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने फिल्म में दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। राजकुमार की अदाकारी और फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई। इसके बावजूद अब 'श्रीकांत' ने 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
13वें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'श्रीकांत' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.10 करोड़ रुपये हो गया है। अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार इसके निर्माता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों के बाद 'श्रीकांत' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर जुलाई की शुरुआत में हो सकता है।
दृष्टिबाधित लड़के के बड़े सपनों की कहानी
'श्रीकांत' आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में रहने वाले जन्म से दृष्टिबाधित बोला (राजकुमार) की कहानी कहती है। एक ऐसा लड़का, जो आंखें ना होते हुए भी पिता की आंखों का तारा होता है। आंखों की रोशनी ना होने के बावजूद बोला के सपने बड़े थे, जिनमें से एक भारत का पहला दृष्टिबाधित राष्ट्रपति बनना था। फिल्म की कहानी हमें बोला के जन्म से लेकर एक सफल उद्योगपति बनने तक का सफर बड़ी खूबसूरती से दिखाती है।