राजकुमार राव की 'श्री' को मिली नई रिलीज तारीख, अब सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को आखिरी बार भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'भीड़' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले दिनों में राजकुमार जाने-माने उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री' में नजर आएंगे।
यह फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण निर्माताओं ने इसकी रिलीज को टाल दिया।
अब 'श्री' की नई रिलीज तारीख सामने आ चुकी है।
श्री
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
राजकुमार की 'श्री' अगले साल 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है।
फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं।
'श्री' उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया।
इसमें राजकुमार एक दृष्टिबाधित छात्र के उद्योगपति बनने के संघर्षों को पर्दे पर उतारेंगे।
ट्विटर पोस्ट
राजकुमार राव की 'श्री' को मिली नई रिलीज तारीख
Prepare to be inspired by the remarkable journey of Srikanth Bolla #SRI unfolds on 10th May 2024. Brought to you by #T-Series & #ChalkNCheeseFilms, directed by #TusharHiranandani, the film stars #RajkummarRao #AlayaF #Jyotika and #SharadKelkar#SrikanthBolla @RajkummarRao… pic.twitter.com/TeAzOhszz7
— T-Series (@TSeries) November 8, 2023