Page Loader
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का अनदेखा वीडियो आया सामने, कड़ी मेहनत करते दिखे राजकुमार और जाह्ववी
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का अनदेखा वीडियो आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@/janhvikapoor)

'मिस्टर एंड मिसेज माही' का अनदेखा वीडियो आया सामने, कड़ी मेहनत करते दिखे राजकुमार और जाह्ववी

May 22, 2024
05:04 pm

क्या है खबर?

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में पहली बार जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब निर्माताओं ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का अनदेखा वीडियो साझा किया है, जिसमें राजकुमार और जाह्ववी फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।

मिस्टर एंड मिसेज माही

31 मई को पर्दे पर आएगी फिल्म 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। 'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी की साथ में दूसरी फिल्म है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं। इस फिल्म की कहानी 'मिस्टर' और 'मिसेज माही' के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके लिए जिंदगी क्रिकेट और क्रिकेट जिंदगी है। क्रिकेट से बढ़कर मिस्टर माही सिर्फ अपनी प्यारी बीवी से प्यार करते हैं। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में आएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट