
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का गाना 'रोया जब तू' हुआ रिलीज, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर
क्या है खबर?
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होन वाला है।
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का नया गाना 'रोया जब तू' जारी कर दिया है, जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल विशाल ने अजीम दयानी संग मिलकर लिखे हैं।
मिस्टर एंड मिसेज माही
शरण शर्मा ने किया है फिल्म का निर्देशन
'रोया जब तू' में राजकुमार और जाह्नवी एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है और करण जौहर इसके निर्माता हैं। निखिल मेहरोत्रा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी और जरीना वहाब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी की साथ में दूसरी फिल्म है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A song of heartache & love!🎧 #RoyaJabTu OUT NOW!
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 28, 2024
🔗 - https://t.co/qXWC7kI14k
#MrAndMrsMahi in cinemas this Friday. #KaranJohar @apoorvamehta18 @RajkummarRao #JanhviKapoor #SharanSharma #NikhilMehrotra @somenmishra0 @VishalMMishra #AzeemDayani @DharmaMovies @sonymusicindia pic.twitter.com/C7WrbshvOt