'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' में साथ नजर आएंगे राजकुमार और हुमा कुरैशी, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
मौजूदा पिरस्थितियों में डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का रुझान बढ़ा है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि राजकुमार राव और हुमा कुरैशी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' में एक साथ नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का नाम आर डी बर्मन के मशहूर कैबरे सॉन्ग 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' से लिया गया है। 1971 में आई फिल्म 'कारवां' में इस आइटम नंबर को मशहूर अभिनेत्री हेलन पर फिल्माया गया था।
रिपोर्ट
कॉमेडी पर आधारित होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 'मर्द को दर्द नहीं होता' के निर्देशक वासन बाला द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैचबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले श्रीराम राघवन और संजय राउतरा द्वारा इस फिल्म को निर्मित किया जाएगा।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर अभी अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित होगी।
जानकारी
राजकुमार और हुमा पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर
राजकुमार और हुमा अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम कर चुके हैं। हालांकि, इस फिल्म में राजकुमार और हुमा ने स्क्रीन साझा नहीं की थी।
इस लिहाज से माना जा रहा है कि 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' दोनों कलाकारों के लिए बतौर जोड़ी उनकी पहली फिल्म होगी।
राजकुमार नेटफ्लिक्स की 'लूडो' और 'द व्हाइट टाइगर' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, हुमा को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लीला' में देखा गया था।
जानकारी
अप्रैल में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी।
OTT रिलीज फिल्में
नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में होने वाली हैं रिलीज
नेटफ्लिक्स पर इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' 26 मार्च को रिलीज होगी। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था।
राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'धमाका' में कार्तिक आर्यन अहम भूमिका में दिखेंगे।
निर्माता भूषण कुमार की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में अर्जुन कपूर के साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में सान्या और अभिमन्यु दसानी नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं राजकुमार और हुमा
राजकुमार हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में इस साल अभिनय करते दिख सकते हैं। इसके अलावा वह 'सेकंड इनिंग' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं।
उन्हें अमर कौशिक की फिल्म 'स्त्री 2' में भी देखा जा सकता है।
वहीं, हुमा इस साल जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उन्हें अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' में भी देखा जाएगा।