LOADING...
राजकुमार राव और कृति सेनन फैमिली कॉमेडी फिल्म में आ सकते हैं नजर

राजकुमार राव और कृति सेनन फैमिली कॉमेडी फिल्म में आ सकते हैं नजर

Feb 20, 2021
11:29 am

क्या है खबर?

कोरोना काल में बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट पर विराम लग गया था। अब स्थितियां सामान्य होने के बाद फिल्म निर्माता अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन एक फैमिली कॉमेडी फिल्म में साथ दिखने वाले हैं। निर्माता दिनेश विजान और महावीर जैन साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। फिल्म में राजकुमार और कृति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

रिपोर्ट

फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं ये कलाकार

देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा में परेश रावल, रत्ना पाठक शाह, अपारशक्ति खुराना जैसे बॉलीवुड के कलाकार नजर आ सकते हैं। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो फिल्म में कलाकारों को बिल्कुल अलग अवतार में देखा जाएगा। फिल्म को अभिषेक जैन निर्देशित करेंगे। अभिषेक गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म होगी।

बयान

दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी फिल्म- महावीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए निर्माता महावीर और दिनेश वैष्णोदेवी मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। फिल्म को लेकर महावीर ने कहा, "हम मैडॉक फिल्म्स के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए रोमांचित हैं। हमें यकीन है कि दर्शकों ने पहले कभी ऐसी फिल्म नहीं देखी होगी। फिल्म एक फैमिली कॉमेडी पर आधारित होगी। हम इसे वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से बनाने जा रहे हैं। हमारे पास शानदार कलाकार और प्रतिभाशाली क्रू-मेंबर्स हैं।"

जानकारी

'बरेली की बर्फी और 'राब्ता' में भी राजुकमार और कृति दिखे थे साथ

इससे पहले राजकुमार और कृति 'बरेली की बर्फी और 'राब्ता' में साथ काम कर चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने इनके अभिनय को काफी सराहा गया था और फिल्में भी सफल हुई थी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं राजकुमार और कृति

राजकुमार हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में इस साल अभिनय करते दिख सकते हैं। इसके अलावा वह 'सेकंड इनिंग' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं। वहीं कृति, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें एक सेरोगेट मदर के किरदार में देखा जा सकता है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी अभिनय करती दिखेंगी।