
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने तोड़ा दम, जानिए 14वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की खूबसूरत जोड़ी नजर आ रही हैं, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी भी लोगों को पंसद आ रही है। इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने 14वें दिन कितने लाख रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
महज 150 रुपये में देखें फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी गुरुवार को 70 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33.2 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म में कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और जरीना वहाब जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
आज यानी 14 जून को आप 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमाघरों में महज 150 रुपये में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Celebrate the passion & dreams of #MrAndMrsMahi today!🏏💙
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 14, 2024
Book your tickets now - https://t.co/NbxWIfIeQS
In cinemas near you.#KaranJohar @apoorvamehta18 @RajkummarRao #JanhviKapoor #SharanSharma #NikhilMehrotra @somenmishra0 @ZeeStudios_ @sonymusicindia pic.twitter.com/FXyI5YbpmF