
बॉक्स ऑफिस: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पार किया 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
शरन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
कामकाजी दिनों में ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब वीकेंड पर फिल्म में कमाई में इजाफा हुआ है।
इसी के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
आइए जानते हैं फिल्म ने 10वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
इन सितारों से सजी है 'मिस्टर एंड मिसेज माही'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.05 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आ रही हैं। दोनों ने इससे पहले फिल्म 'रूही' में साथ काम किया था।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और जरीना वहाब जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।
मिस्टर एंड मिसेज माही
क्रिकेट के इर्द-गिर्द बुनी एक प्रेम कहानी
'मिस्टर एंड मिसेज माही' महेंद्र अग्रवाल (राजकुमार) की कहानी है, जो क्रिकेटर बनने का सपना संजोए है, लेकिन राज्य की टीम से बाहर होने के बाद उसके सपने चकनाचूर हो जाते हैं।
उसके पिता (कुमुद मिश्रा) उसे अपनी खानदानी दुकान पर बैठा देते हैं, जहां बैठकर उसे आत्मगिलानी महसूस होती है।
महेंद्र के जीवन में फिर से बहार तब आती है, जब महिमा (जाह्नवी) से उसकी शादी होती है। वह दोबारा उसके जीवन में रंग भरने का काम करती है।