राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा पर लुटाया प्यार, जन्मदिन पर साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
राजकुमार राव की पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल आज (20 फरवरी) अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।
राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर पत्रलेखा संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीर साझा की हैं।
राजकुमार ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान, सबसे खूबसूरत और मजबूत लड़की। आप मेरे जीवन की रोशनी और प्यार हो। हमेशा याद रखना कि आप भगवान की पसंदीदा बच्ची हो। आप मुझे पूरा करती हो।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नोट
#RajkummarRao pens a heartwarming note on wife, actress #Patralekhaa's birthday. 💕🎂 pic.twitter.com/hUxLCYxG9G
— Filmfare (@filmfare) February 20, 2024
आगामी फिल्में
राजकुमार की झोली में ढेर सारी फिल्में
राजकुमार को आखिरी बार भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'भीड़' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले दिनों में राजकुमार जाने-माने उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री' में नजर आएंगे।
यह फिल्म अगले साल 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है।
इसके अलावा वह 'मिस्टर और मिसेज माही' का हिस्सा हैं। इसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।