राजकुमार राव 5,000 रुपये उधार लेकर आए थे मुंबई, शाहरुख खान से हुई थी मुलाकात
राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इस फिल्म में उन्होंने दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाया है और उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। आजकल अभिनेता इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस बीच अब राजकुमार ने पुरानी यादों की सैर की और खुलासा किया कि वह महज 5,000 रुपये उधार लेकर मुंबई आए थे।
16 साल की उम्र में मुंबई आए थे राजकुमार
राजकुमार ने बताया कि जब वह मुंबई आए थे, तब वे महज 16 साल के थे और मुंबई आकर एक्टर बनना उनका सपना था। उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा मुंबई से प्यार था। 10वीं कक्षी पूरी करने के बाद मैं तुरंत मुंबई आ गया। मुझे 'बूगी वूगी' (एक नृत्य प्रतियोगिता टीवी शो) के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन मेरा चयन नहीं हुआ। इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे शाहरुख खान का आलीशान घर भी देखना चाहिए।"
...आखिरकार शाहरुख से मिले राजकुमार
राजकुमार ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मुंबई आए थे। उन्होंने कहा, "तीन दिन बाद हमारी ट्रेन थी और हम हर सुबह 10 बजे 'मन्नत' पहुंचते थे और शाम 4-5 बजे तक शाहरुख का इंतजार करते थे। मैं उनसे मिलना चाहता था। मैं उनकी यात्रा से बहुत प्ररित हूं। आखिरकार मेरी उनकी मुलाकात एक विज्ञापन सूट के दौरान हुई थी। वहां निर्देशक शकुन बत्रा भी मौजूद थे।" अब राजकुमार फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे।