
वकील उज्जवल निकम की बायोपिक के हीरो में राजकुमार राव, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
कई सालों से वकील उज्जवल निकम की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाने की चर्चा हो रही है, जिसके लिए मुख्य अभिनेता से जुड़ी नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं। पहले उनकी भूमिका के लिए आमिर खान से संपर्क किया गया था। चर्चा थी कि वह फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं। अब खबर आ रही है कि उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए अभिनेता राजकुमार राव के नाम पर मुहर लग गई है।
रिपोर्ट
बायोपिक से जुड़ी सामने आई ये जानकारी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, उज्जवल निकम की बायोपिक में राजकुमार उनकी भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अविनाश अरुण ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी लिखकर तैयार हो चुकी है और इसकी शूटिंग इस साल के अंत कर शुरू हो जाएगी। अविनाश और दिनेश का मानना है कि उज्जवल का किरदार निभाने के लिए राजकुमार सबसे उपयुक्त और बेहतरीन विकल्प हैं।
परिचय
कौन हैं उज्जवल निकम?
उज्जवल निकम जाने-माने वकील हैं, जिन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस लड़े हैं। 2008 में हुए मुंबई धमाकों में शामिल अजमल कसाब के खिलाफ निकम ने केस लड़ा था और उसे फांसी की सजा दिलाई थी। 2003 में गेटवे ऑफ इंडिया धमाकों और 1993 मुंबई बम धमाकों में भी उन्होंने केस लड़ा था। वह प्रमोद महाजन और गुलशन कुमार की हत्या का भी केस लड़ चुके हैं। उज्जवल कई नृशंस बलात्कार के मामलों में भी अपराधियों को सजा दिला चुके हैं।