'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का टीजर जारी, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर
क्या है खबर?
तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
1997 ke mukhya samachar...
— T-Series (@TSeries) September 11, 2024
dekho sabke saath…
padosi ho ya Pariwar...#VickyVidyaKaWohWalaVideo Teaser out now!
In cinemas on 11th October. https://t.co/zunUaaAyMp@RajkummarRao @tripti_dimri23 @writerraj #BhushanKumar #KrishanKumar #ShobhaKapoor #EktaKapoor… pic.twitter.com/2Z6hj9JMkI
विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो
11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
यह पहला मौका है, जब तृप्ति और राजकुमार साथ काम करने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर आज यानी 12 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बता दें कि जहां राजकुमार इन दिनों 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं, वहीं तृप्ति को पिछली बार विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया था।