'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर जारी, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी करेंगे धमाका
क्या है खबर?
इन दिनों अभिनेता राजकुमार राव फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा कायम है।
राजकुमार की आने वाली फिल्मों को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। इन्हीं में से एक है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार और तृप्ति की शादी से होती है, लेकिन टि्वस्ट तब आता है, जब उनकी सुहागरात की CD चोरी हो जाती है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस को बुलाया जाता है।
फिल्म की कहानी विक्की और विद्या के उसी वीडियो के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ट्रेलर देख लगता है कि दर्शकों को फिर एक मजेदार फिल्म की सौगात मिलने वाली है।
ट्रेलर में जहां एक ओर कॉमेडी का छौंक लगा है, वहीं इसमें ड्रामा भी भरपूर है।
प्रतिक्रिया
मुरीद हुए प्रशंसक
फिल्म का ट्रेलर देख राजकुमार के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक फैन ने लिखा, 'मिस्टर एंड मिसेज माही, 'श्रीकांत' और 'स्त्री 2' के बाद राजकुमार एक और ब्लॉकबस्टर लेकर आ रहे हैं।'
एक ने लिखा, 'राजकुमार यह बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें किस स्क्रिप्ट का चुनाव करना है।'
उधर कुछ विजय राज की कॉमिक टाइमिंग की भी खूब तारीफ कर रहे हैं तो कुछ मल्लिका और शहनाज गिल को देख खुशी जाहिर कर रहे हैं।
रिलीज तारीख
11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया और अश्विनी कलसेकर भी हैं।
उधर निर्देशन की बागडोर 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' के निर्देशक रहे राज शांडिल्य ने संभाली है।
11 अक्टूबर, 2024 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले इसका एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसके ट्रेलर को लेकर दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ गई थी।
आगामी फिल्में
राजकुमार और तृप्ति की आने वाली दूसरी फिल्में
राजकुमार जल्द ही 'मालिक' नाम की एक फिल्म में दिखेंगे, जिससे उनकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है। इसके अलावा राजकुमार फिल्म 'भूल चूक माफ' भी लेकर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री वामिका गब्बी नजर आएंगी।
दूसरी ओर तृप्ति फिल्म 'एनिमल 2' में नजर आएंगी। वह कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा उनके खाते से फिल्म 'धड़क 2' भी जुड़ी है, जिसमें उनके हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे।