राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ने फिर मिलाया हाथ, विवेक दासचौधरी करेंगे फिल्म का निर्देशन
अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था और अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर आ रही है कि राजकुमार ने अपनी अगली फिल्म के लिए एक बार फिर से अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ हाथ मिलाया है। इससे पहले दोनों साल 2022 में आई फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' में साथ काम कर चुके हैं।
कल से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'हिट: द फर्स्ट केस' के बाद राजकुमार और सान्या एक अन्य फिल्म के लिए फिर से साथ आ गए हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान विवेक दासचौधरी ने संभाली है, वहीं राजकुमार खुद इस फिल्म का निर्माण करेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। सान्या और राजकुमार कल यानी 2 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी राजकुमार की फिल्म
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजकुमार और सान्या की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग के लिए एक भव्य सेट बनाया गया है, जिसमें निर्माता सान्या और राजकुमार के किरदारों के कुछ दृश्यों को फिल्माएंगे। इसके अलावा खबर है कि राजकुमार ने एक डॉर्क कॉमेडी फिल्म के लिए 'सेक्टर 36' के निर्देशक आदित्य निंबालकर के साथ हाथ मिलाया है।