राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। यह फिल्म आज (31 मई) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई प्रभावित हो सकती है।
'मिस्टर' और 'मिसेज माही' के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। 'गुंजन सक्सेना' के बाद यह शरण और जाह्नवी की साथ में दूसरी फिल्म है, जबकि राजकुमार और शरण पहली बार साथ आए हैं। 'रूही' के बाद यह राजकुमार और जाह्नवी के बीच दूसरा सहयोग है। इस फिल्म की कहानी 'मिस्टर' और 'मिसेज माही' के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके लिए जिंदगी क्रिकेट और क्रिकेट जिंदगी है। क्रिकेट से बढ़कर मिस्टर माही सिर्फ अपनी प्यारी बीवी से प्यार करते हैं।